वतन ए जियारत, को जब चले
हर इबादत में तब वो मिले
इंसानी रूहों में,
बसते ये भगवान
चिकित्सक, पुलिस, सफाईकर्मी
और देश के जवान
रुप अनेक, रियासत एक है
राष्ट्र हित मे, ये, शहादत एक है
नि:शब्द, निरुत्तर सी कलम
क्या लिखे,, इनके कर्मठ जन्म
बेपरवाह, बेबाक, महान, योद्धा
देश प्रेम ने किया,
ख्वाहिशों से समझौता
क्या डगर, क्या पहर
चाहे हो, करोना का कहर
ना थके,ना रूके
ना डरे, ना झुके
निर्विवाद, निरंतर, प्रयासरत
करते रहे वतन की हिफाजत
निश्चल, निडर,
शख्सियत कमाल
अजेय, अजर
जीवंत , मिसाल
हम सभी
सादर, शत नमन,
आभार व्यक्त करें
और प्रेरित हो,
देश सुदृढ सशक्त करें।
✍️Seema choudhary
हर इबादत में तब वो मिले
इंसानी रूहों में,
बसते ये भगवान
चिकित्सक, पुलिस, सफाईकर्मी
और देश के जवान
रुप अनेक, रियासत एक है
राष्ट्र हित मे, ये, शहादत एक है
नि:शब्द, निरुत्तर सी कलम
क्या लिखे,, इनके कर्मठ जन्म
बेपरवाह, बेबाक, महान, योद्धा
देश प्रेम ने किया,
ख्वाहिशों से समझौता
क्या डगर, क्या पहर
चाहे हो, करोना का कहर
ना थके,ना रूके
ना डरे, ना झुके
निर्विवाद, निरंतर, प्रयासरत
करते रहे वतन की हिफाजत
निश्चल, निडर,
शख्सियत कमाल
अजेय, अजर
जीवंत , मिसाल
हम सभी
सादर, शत नमन,
आभार व्यक्त करें
और प्रेरित हो,
देश सुदृढ सशक्त करें।
✍️Seema choudhary
Very nice
ReplyDelete